
मीरा बाई जी
मीरा बाई जी , रविदास जी और सद्गुरु कबीर साहेब समकालीन थे। मीरा बाई कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त थी, तब रविदास जी जो कबीर साहेब से आदि ज्ञान ले चुके थे , वे मीराबाई के गुरु बने और उन्हें सतनाम मन्त्र की दीक्षा दी। बाद में कबीर साहेब उनके पूर्ण गुरु बने और उनको मूल ज्ञान दिया जिससे उनकी मुक्ति हुई। वाणी में कहा भी गया है कि :
मीरा बाई पद मिलि,सतगुरु पीर कबीर ।
देह छता ल्यौंलीन है,पाया नहीं शरीर ॥
इस LINK से डाउनलोड करें या नीचे पढ़ें
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1So4EpzDt1mntpkoSgDRSecOZaD3SrAY_/preview” query=”” width=”640″ height=”620″ /]