नूर ऐ करम सोसाइटी

नूर ऐ करम सोसाइटी का क्या कार्य है ?

सद्गुरु कबीर साहेब के मूल ज्ञान बीजक को आमजन से जोड़ने के लिए प्रयासरत है ।

गुलाम ऐ कबीर

1. “कबीरी” कौन हैं?

वे सभी लोग “कबीरी” है जो भगवान कबीर जी द्वारा दिए गए “कबीर बीजक” के नैतिक मूल्यों के अनुसार अपने जीवन को जी रहे है।

2. “कबीरी” का क्या अर्थ है ?

“कबीरी” का अर्थ है जो सद्गुरु कबीर की बात मानता हो।

3. “कबीरी” कौन बन सकता है ?

सभी लोग “कबीरी” बन सकते है।

4. “कबीरी” कैसे बन सकते है?

कबीर साहेब के द्वारा दी गई “कबीर बीजक” के नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में धारण करके।

5. “गुलाम ऐ कबीर” और “कबीरी” में क्या कोई फर्क होता है ?

नहीं

6. नूर ऐ करम सोसाइटी का क्या कार्य है ?

सद्गुरु कबीर साहेब के मूल ज्ञान बीजक को आमजन से जोड़ने के लिए प्रयासरत है ।

7. नूर ऐ करम सोसाइटी दान लेती है ? अगर नहीं, तो कबीर बीजक निःशुल्क कैसे देते है ?

नूर ऐ करम सोसाइटी किसी से दान नहीं लेती है। नूर ऐ करम सोसाइटी का YouTube पर SAT KABIR के नाम से चैनल है , वहाँ से जो रेवेन्यू होता है उसी से सेवा चलाई जा रही है।

8. क्या हम भी सेवा में कोई योगदान कर सकते है ? यदि हाँ तो कैसे ?

हाँ , आप सभी योगदान कर सकते है। आप “बीजक सेवादार” बन सकते है , उसके लिए दो विकल्प है। पहला तो यह की हम आपके पास निःशुल्क “कबीर बीजक” भिजवा दिया करेंगे और आप उन्हें आगे निःशुल्क दे। दूसरा,आप खुद से ही “कबीर बीजक” दुकान से खरीद ले और उन्हें निःशुल्क दे।

यह निर्भर करता है की आप कितने समर्थ है।

नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर एक “बीजक सेवादार” के रूप में हमसे जुड़ सकते है और समाज के बीच भगवान कबीर जी के सच्चे संदेश को फैलाने में अपनी सेवा दे सकते है।
गुलाम ऐ कबीर


बीजक सेवादार के लिए फॉर्म



सद्गुरु कबीर

नूर ऐ करम सोसाइटी


200+

Active YouTube Videos

112+ K

Active Subscribers

10+

Android Applications

250+

Members