
सद्गुरु कबीर
कबीर के करम बिना हम ऐसे लाचार है जेसे पंछी पंख बिना ।
हम देवताओं और पंडितों के मुंह की तरफ देखते रहते है ।
यदि भगति रुपी धन बचाना चाहते हो तो कबीर की शरण लो,
इनके अलावा सभी लुटेरे है।
–सद्गुरु कबीर
सत्यता का मार्ग
हमारे सच्चे भगवान, सतगुरु और गुरु सभी हमारी प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह हमेशा हमारे साथ है लेकिन दुख की बात है कि हम उसे नहीं जानते।
सच्चे सत्य को जानने के लिए सच्चे बनो।

कबीर साहेब की निशानियाँ
कबीर साहेब की निशानियां क्या हैं और वे कहां हैं? हम आपकी मदद करेंगे और आपको उनके निशानियों के बारे में बताएंगे जो अभी भी हमारे बीच में है। जिन्हे शायद ही बहुत कम लोग जाते हैं।
यह सद्गुरु कबीर के मूल कताई चक्र की तस्वीर है, जिसे मालिक कपड़े बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे। इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
कबीर साहेब के प्राचीन स्मारक
सद्गुरु कबीर के प्राचीन स्मारको और उनसे जुड़ी रोचक जानकारी जानने के लिए क्लिक करे।

कबीर साहेब के बारे में संत क्या कहते हैं?
तारों पीहर, सासरों तार्यो, माय मौसाली तारी ।
-मीरा बाई जी
मीरां ने कबीर सतगुरु मिलियां, चरण कमल बलिहारी ।।
मीरा बाई जी श्री कृष्ण की भक्त के रूप में जानी जाती हैं लेकिन यह आधा सच है। फिर पूरा सच क्या है? यह जानने के लिए क्लिक करे।
भगवान कबीर जी का हमको आदेश
क्या आप अपने जीवन में शांति चाहते हैं? निम्नलिखित में से किसी को भी पढ़ें या सुनें, आपको पता चल जाएगा कि आपका जीवन झूठ से भरा है। हम जानते हैं कि यह आपके लिए दुख की बात है, लेकिन यह सच है। आप बस उन्हें आज़माएं और हमें बताएं कि आप क्या महसूस करते हैं?

श्री सतगुरु ग्रन्थ साहिब
श्री सतगुरु ग्रन्थ साहिब को पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे। इसे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर करे।अगर आपको कोई भगवान प्रेमी जीव मिले तो उन्हें जरूर शेयर करे।

कबीर सागर (सम्पूर्ण 11 भाग)
सद्गुरु कबीर जी के कबीर सागर (सभी 11 भाग) को पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे। इसे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर करे। अगर आपको कोई भगवान प्रेमी जीव मिले तो उन्हें जरूर शेयर करे।

Videos
सद्गुरु कबीर जी के कबीर सागर (सभी 11 भाग) की वीडियो देखने के लिए क्लिक करे। इसे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर करे। अगर आपको कोई भगवान प्रेमी जीव मिले तो उन्हें जरूर शेयर करे।

कबीर साहेब
नूर ऐ करम सोसाइटी
“हम कबीर प्रभु के अनुयायी हैं। हमें कबीर साहेब जी में बहुत आस्था है। हम मानते हैं कि सद्गुरु कबीर हर जगह हैं और उनसे मिलने का एकमात्र तरीका केवल प्रेम ही है।”
–गुलाम ऐ कबीर
“कल जब कोई नहीं था तब भगवान कबीर थे, आज जब हर कोई है तब भी भगवान कबीर है और कल जब कोई नहीं होगा तब भी भगवान कबीर ही केवल होंगे।”
–सत साहेब जी
You must be logged in to post a comment.